रोहतास में 13 थानेदारों का तबादला, तीन नए पुलिस अधिकारियों को मिली थानों की कमान

रोहतास एसपी आशीष भारती

रोहतास जिले में एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को 16 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. इनमें 13 थानाध्यक्षों को दूसरे थाना की कमान सौंपी गई है. वहीं तीन नए पुलिस पदाधिकारियों को थानेदारी दी गई है. इस मामले में एसपी आशीष भारती ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग को देखते हुए जिले के 16 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है.

स्थानांतरण सूची के अनुसार कोचस थानाध्यक्ष नरोत्तमचन्द्र को थानाध्यक्ष करगहर, नटवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को ओपी अध्यक्ष दरिगांव ओपी, अगरेर थानाध्यक्ष सुशंत कुमार को थानाध्यक्ष सूर्यपुरा, करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल को थानाध्यक्ष शिवसागर, बड्डी ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार रजक को थानाध्यक्ष नौहट्टा, दिनारा प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार को थानाध्यक्ष राजपुर, दरिगांव प्रभारी ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद को थानाध्यक्ष काराकाट, कच्छवां प्रभारी थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष कच्छवां, काराकाट प्रभारी थानाध्यक्ष अमोद कुमार को थानाध्यक्ष कोचस एवं राजपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार को थानाध्यक्ष दिनारा बनाया गया है.

इसी तरह सासाराम नगर थाना में पदस्थापित दरोगा ब्रजेश कुमार सिंह को थानाध्यक्ष नटवार बनाया गया है. जबकि शिवसागर थानाध्यक्ष गिरिश कुमार एवं डेहरी मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार को पुलिस लाइन डेहरी भेजा गया है. वहीं पुलिस केंद्र डेहरी में पदस्थापित अजय कुमार को डेहरी मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, लक्ष्मी पटेल को अगरेर थानाध्यक्ष एवं मनिन्द्र कुमार को बड्डी ओपी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. एसपी ने कहा कि सभी नवपदस्थापित पुलिस अधिकारियों को शराब माफिया, अपराधियों व साइबर क्राइम सहित जघन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कहा गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post