रोहतास: बालू लदे 13 वाहन जब्त, चार चालक गिरफ्तार

रोहतास जिले में विभिन्न सड़कों पर गुरुवार को पुलिस-प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड व बगैर चालान के बालू लादे 13 वाहनों को जब्त करते हुए चार चालकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दरिहट थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करते हुए सात ट्रैक्टर एवं दो हाईवा को जब्त किया है.

साथ ही दोनों हाईवा के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गए. नासरीगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. दोनों ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए ओवर लोडेड बालू लदा एक हाईवा एवं एक ट्रक को जब्त किया गया है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन संयुक्त रूप से अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. बताया कि जिले में अवैध खनन व परिवहन पर पूर्णत: रोकथाम लगाने के लिए तीनों अनुमंडल क्षेत्र में अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post