रोहतास: भूसा में छिपाकर रखा गया 150 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद, एक गिरफ्तार

फाइल फोटो

रोहतास में पत्थर माफियाओं द्वारा मंगाये गए अवैध पत्थर खनन में प्रयोग होने वाले विस्फोटक की खेप को पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने खनन माफिया गौरी शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सासाराम मुफस्सिल (करवंदिया) थाना क्षेत्र के फाजीलपुर गांव में कुछ खनन माफिया अवैध विस्फोटक पदार्थ बाहर से मंगाकर अपने घर में छुपाकर रखे हुए है तथा इसका इस्तेमाल पहाड़ विस्फोट में करने वाले है.

उन्होंने बताया कि जिसके आधार पर सासाराम मुफस्सिल व करवंदिया सहायक थाना की एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा फाजीलपुर गांव में छापेमारी के दौरान एक खनन माफिया गौरीशंकर सिंह के घर से भूसा में छिपाकर रखा 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक पदार्थ) को बरामद किया गया. मौके से गौरी शंकर को गिरफ्तार किया गया. बताया कि अमोनियम नाइट्रेट बिहार में प्रतिबंधित है.जिसका इस्तेमाल अवैध रूप से पहाड़ उडाने के लिए किया जाता है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post