रोहतास जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को जीटी रोड पर गेमन पुल के पास से एक स्कार्पियों से 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के कोडरमा से खनन माफिया भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर डेहरी क्षेत्र में आ रहा है. विस्फोटक का इस्तेमाल पत्थर के अवैध खनन के लिए पहाड़ में विस्फोट में किया जाना है.
एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही डेहरी नगर थाना को सोन नद के गैमन पुल के पास सघन वाहन जांच का निर्देश दिया गया. जहां वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध स्कार्पियों की जांच की गई. स्कार्पियो से 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया गया. साथ ही स्कार्पियो जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड के पलामू जिले के पंडवा लोहरा थाना के पंडवा गांव के सिद्धांत कुमार बताया जाता है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर मामले में संलिप्त अन्य खनन माफियाओं के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि मामले में डेहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है.