साइबर ठगों ने रोहतास के डीएम का भी बना लिया फर्जी वाट्सअप अकाउंट, प्राथमिकी दर्ज

साइबार ठग लोगों की गाढ़ी कमाई को हड़पने के लिए रोजाना नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसबार साइबर ठगों ने रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार का फर्जी व्हाट्सएप बना कर जिले के अफसरों को मैसेज भेज कर गुमराह कर रहा था. डीएम ने जिला प्रशासन के सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है.

एक संदेश के माध्यम से उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर 8811807144 से व्हाट्सएप बनाकर उनकी प्रोफाइल पिक और नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी वाट्सएप एकाउंट बना लिया है. आरोपित सभी सीयूजी नंबर को टारगेट कर अमेजन पर गिफ्ट कार्ड व आनलाइन पैसे ट्रांसफर की डिमांड कर रहा है.

उन्होंने अधिकारियों एवं लोगों से इस तरह के मैसेज का कोई रिप्लाई न देने और ठगी से बचने की अपील की है. साथ ही इस संबंध में साईबर ठगों के विरुद्ध नगर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 8811807144 व्हाट्सएप नंबर का जवाब ना दें. यह मेरा व्हाट्सएप अकाउंट नहीं है.

rohtasdistrict:
Related Post