सासाराम में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की जिला इकाई ने किया प्रदर्शन, निकाली रैली; सौंपा ज्ञापन

सासाराम में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की जिला इकाई ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष में धरना-प्रदर्शन किया. सरकार व प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित रसोइयों ने नारेबाजी की. शहर के बाल विकास स्कूल के समीप स्थित मैदान से बैनर तख्ती व हाथों में कलछुल, छोलनी लेकर सड़क पर विरोध मार्च किए.

रौजा रोड से निकलकर जीटी रोड पहुंचकर प्रदर्शनकारी रसोइया कचहरी मोड होते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुंची. जहां से प्रतिनिधिमंडल द्वारा सीएम के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया. प्रदर्शन में शामिल रसोईयों का कहना था कि उन्हें मात्र 1650 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता है. वो भी साल में दस महीने.

उनका कहना था कि न्यूनतम मजदूरी के हिसाब उनका मानदेय तर किया जाए और समय से भुगतान किया जाए. रसोईयों का कहना था कि एक दिन भी अवकाश लेने पर उनका मानदेय काट लिया जाता है. रैली में शामिल नेताओं ने कहा कि हर जिले में इस तरह आंदोलन किया जा रहा है. मांग पूरी नहीं होने पर रणनीति बनाकर आंदोलन को और गति दी जाएगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post