रोहतास: डीएम की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की बैठक, बोले- सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर रखें नजर

रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार डीआरडीए सभागार के शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में डीएम ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे. शिक्षकों द्वारा किये गये पठन-पाठन कार्य की भी समीक्षा करेंगे. बैठक में महाविद्यालयों में छात्र संघों के गठन पर चर्चा की गई.

विद्यालयों में पेयजल को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लिखित रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दें. प्रखंड के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में कमियां पाई गई है, उनसभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक आहूत कर उन्हें निर्देशित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post