रोहतास: सीडीपीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए डीएम ने भेजा पत्र

कदाचार की मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने डेहरी की सीडीपीओ कविता के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीएम ने आरोप पत्र (प्रपत्र क) गठित कर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निलंबन व विभागीय कार्रवाई के लिए समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव को पत्र भेजा है.

उन्होंने बताया कि सीडीपीओ द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग द्वारा प्राप्त आवंटन के बावजूद किराया के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के किराया का भुगतान नहीं किया गया है. पोषाहार का वितरण भी ससमय नहीं कराया गया, जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों का पूरक पोषाहार बाधित रहा. डेहरी की सीडीपीओ का यह दोनों कार्य स्वेच्छाचारिता व कादाचार का परिलक्षित करता है.

शिकायत पर संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग भी गई, परंतु उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया जा सका. सीडीपीओ ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बिहार सरकारी सेवक आचरण नियाम्वली 1976 के नियम का उल्लंघन किया है. जिसे गम्भीरता से लेते हुए आरोप पत्र गठित कर निलंबन तथा अन्य कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post