रोहतास में डीटीओ ने वाहन एजेंसियों का किया निरीक्षण, चार एजेंसी संचालकों से स्पष्टीकरण

रोहतास जिले में नियम का अनुपालन नहीं करने वाले चार वाहन एजेंसी संचालकों से जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उक्त एजेंसी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

शुक्रवार को डीटीओ प्रवीण चंदन ने परिवहन विभाग के टीम के साथ वाहन एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सासाराम के ओंमकार मोटर्स एवं पर्ल कार, बिक्रमगंज के माता रानी एवं अस्कामिनी हीरो होंडा एजेंसी में कई कमियां मिली. डीटीओ ने बताया कि एजेंसी संचालकों द्वारा नियम का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

एजेंसी संचालकों के द्वारा बिना नंबर प्लेट के ही गाड़ियों को बेचा जा रहा है. बताया कि एजेंसी से गाड़ी खरीदते समय ही गाड़ी का पंजीकरण हो रहा है और तत्काल नंबर प्लेट भी लगाया जा रहा है. बिना हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के शोरूम से वाहन बेचना गलत है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post