रोहतास: बिजली तार टूटकर गिरने से खेत में गए बुजुर्ग किसान की हुई मौत

रोहतास जिले के कोचस के सारोसेर गांव में बिजली की तार टूट कर किसान के उपर गिरने से किसान की मौत हो गई. मृतक सारोसेर निवासी 65 बर्षीय मुद्रिका चौधरी हैं.

बताया जाता है कि किसान गांव के ही बगल में सब्जी के खर पतवार के साफ-सफाई करने के लिए बधार में जा रहे थे. तभी बारिश होने लगी. आधे घंटे बाद बारिश बंद होने पर घर की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में बांस बल्ले के सहारे टंगा तार टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा. जिससे वे उसके चपेट में आ गये. आस-पास के किसानों ने देखा फौरन ट्रांसफार्मर से लाइन काटकर उनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना के बाद दिनारा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. इधर, लोगों में इस बात का आक्रोश है कि खेतों में बांस-बल्ले के सहारे तार ले जाया गया है. विद्युत विभाग ने पोल नहीं लगाया है, जिससे तार टूटने से अक्सर दुर्घटनाएं होती है. पीड़ित परिवार के लिए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.

rohtasdistrict:
Related Post