रोहतास: नियोजित शिक्षकों ने 32 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के रोहतास इकाई ने शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम में 32 सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. हाथ में बैनर-तख्तियां लिए आंदोलित शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय से विरोध मार्च निकाला. मार्च के दौरान शिक्षकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.जय प्रकाश सिंह

इस दौरान पुरानी पेंशन योजना लागू करें, राज्यकर्मी का दर्जा दो, वेतन भुगतान नियमित करो, नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के शिक्षकों को परिवहन व नये दर से आवास भता का लाभ लागू करो आदि नारे लगाए. मांगों को शीघ्र नहीं पूरा करने पर आंदोलन की चेतावनी दी. धरना प्रदर्शन के बाद संघ का एक शिष्टमंडल डीएम धर्मेंद्र कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति से शिक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है. शिक्षकों को ससमय वेतन नहीं देना, प्रोन्नति का लाभ से वंचित रखना. अनुकंपा पर आश्रितों को बहाल नहीं करना, अनुग्रह राशि नहीं देना आदि सरकार व विभाग की दोहरी चरित्र को उजागर कर रहा है.

rohtasdistrict:
Related Post