संझौली में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार, अर्द्ध निर्मित हथियार और उपकरण बरामद

रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान एक अर्ध निर्मित राइफल के साथ हथियार बनाने वाली सामग्री को बरामद किया गया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धर्मदेव शर्मा इसके पूर्व भी हथियार बनाने के आरोप में दो बार जेल जा चुका है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खेतलपुर गांव में हथियार बनाने का काम की किया जा रहा है. सूचना के आधार पर संझौली थाना के अनि नवीन पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें धर्मदेव शर्मा के घर से एक अर्ध निर्मित राइफल व खोखा बरामद किया गया. साथ ही हथियार बनाने में प्रयुक्त लोहा पीटने वाली भाती, छेनी, हथौड़ा, रेती, आरी सहित 26 तरह की सामग्री जब्त किया गया है.

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है तथा बताया गया है कि निर्मित हथियार को गुप्त रूप से अपराधकर्मियों को बेचा जा रहा था. एसपी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता चल जाए.

rohtasdistrict:
Related Post