रोहतास में महीने के आखिरी दिन 43 डिग्री तक पहुंचा पारा, न्‍यूनतम तापमान भी 27.5 डिग्री, औरंगाबाद में बारिश की संभावना

अप्रैल महीने के आखरी सप्ताह में मौसम का मिजाज तेजी से बदला है. असल में अप्रैल का महीना प्रारंभ होते ही पश्चिम की ओर से चलने वाली हवाओं का प्रभाव निरंतर बना हुआ था. वहीं महीने के आखिरी दिन शनिवार को रोहतास जिले का पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो इस माह का तीसरे बार सबसे अधिक तापमान है. वहीं न्यूनतम पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. कई सालों के बाद अप्रैल के आखरी दिन इतना अधिक तापमान पहुंचा है.

इधर मौसम विभाग के अनुसार औरंगाबाद व गया जिले के कुछ भागों में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश होने संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रोहतास जिले में मई महीने के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. क्योंकि आसमान में बादलों का आवागमन होगा.

वहीं, भीषण गर्मी में सासाराम समेत अन्य शहरी क्षेत्रों में दो से ढाई घंटे तक बिजली की कटौती शुरू की गई है. जिले में 120 मेगावाट बिजली की जरूरत है. लेकिन विभाग को 70 से 80 मेगावाट बजली ही मिल रही है. 04 लाख 40 हजार जिले में विद्युत उपभोक्ताओं के बीच शट डाउन की समस्या से लोग बेहाल हैं.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post