रोहतास: एक सप्ताह में दूसरी बार धमाके के साथ फटी एनएच टू सी सड़क

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी बार डेहरी-अकबरपुर एनएच टू सी सड़क अचानक धमाके के साथ फट गई. एनएचएआइ के कर्मियों को इसका वजह ढूढ़ने में पसीने छूट रहे है. वे अपनी साख बचाने के लिए हरबार इसका मुख्य कारण अत्यधिक गर्मी का हवाला दे रहे है.

एनएचएआइ कर्मियों की माने तो भीषण गर्मी से सड़क के अंदर बन रही गैस के कारण सोमवार की रात विशुनपुरा के समीप एक बार फिर जोरदार आवाज के साथ एनएच 119 सड़क अचानक फट गया. संयोग से इस अति व्यस्त सड़क पर सवारी लेकर गुजर रहे वाहन के आगे निकलने के बाद यह घटना घटी अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि विशुनपुरा गांव के समीप उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब बारातियों से भरे दर्जनभर वाहन एक साथ वहां से गुजर रहे थे. गनीमत रही कि इन सभी वाहनों के गुजरने के तुरंत बाद सड़क एकाएक फटी. नहीं तो यहां बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एनएचएआइ को दी.

सूचना मिलते ही एनएचएआइ के सुपरवाइजर मुन्ना सिंह ने पहुंचकर वहां बैरिकेडिग करा दी है. इसी तरह की घटना तीन दिन पूर्व चितौली गांव के समीप भी घटी थी. उस समय भी सवारियों से भरे एक दर्जन वाहन एक साथ वहां से पार कर रहे थे. इसके पहले भी तिलौथू स्थित केरपा टोल गेट के समीप सड़क फटी थी. इन घटनाओं के बाद भी एनएचएआइ की विशेषज्ञों की टीम जांच करने अब तक नहीं आई है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post