रोहतास: आर्म्स एक्ट का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद

रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के चतरा गांव से पुलिस ने गुरुवार को आर्म्स एक्ट मामले में इंदल पांडेय को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि दावथ थाना क्षेत्र के देवडीह गांव से गत 30 जुलाई को पूर्व के विवाद में मारपीट व गोलीबारी का मामला सामने आया था. इसमें तीन लोग जख्मी हो गए थे. दावथ थाना कांड संख्या 172/22 दर्ज किया गया था.

पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त मामले का अपराधकर्मी चतरा गांव में छुपा है. जिसके बाद दावथ थाना की पुलिस ने छापेमारी कर इंदल पांडेय उर्फ घुरहु पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि उसके पास से एक देसी कट्टा और ए जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि दावथ थाना में इंदल पांडेय पर चार मामले दर्ज हैं. उसपर पर 2017 व 2018 में मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 2022 में दो मामले दर्ज किए गए है. सभी मामले मारपीट, जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित हैं. एसपी ने बताया उक्त मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

rohtasdistrict:
Related Post