सासाराम व डेहरी में एक शाम शहीदों के नाम में गूंजे देशभक्ति तराने

सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग बिहार पटना के तत्वाधान में सासाराम व डेहरी में शहीद सैनिकों के विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष के लिए धन संग्रह हेतु एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सासाराम शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में उक्त कार्यक्रम सोमवार देर शाम में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद छेदी पासवान व डीएम धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय, विशेष कार्य पदाधिकारी सौरभ आलोक, पूर्व विधायक जवाहर चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.

जबकि डेहरी में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम मंगलवार देर शाम को महिला कॉलेज डालमियानगर परिसर में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन डीसीएलआर श्वेता मिश्रा ने किया. दोनों जगहों पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रस्तुत देशभक्ति गीत-संगीत पर श्रोता झूम उठे. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शहीदों के नाम गीत प्रस्तुत किए. हरेक देशभक्ति गीत पर श्रोताओं की तालियां बज रही थी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post