रोहतास: पिकअप हादसे में लापता महिला का दूसरे दिन भी नहीं चला पता, जलाशय में दिनभर खोजती रही SDRF की टीम

रोहतास जिले के चेनारी वन क्षेत्र में अवस्थित गुप्ताधाम जाने के दौरान वन पथ में गायघाट के समीप शुक्रवार की सुबह पिकअप पलट जाने से चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिनका शव झाड़ियों में अटका हुआ मिला था. वहीं 24 लोग घायल हो गए थे. एक महिला अभी भी लापता है. पिकअप घाटी होते हुए दुर्गावती जलाशय परियोजना में जा गिरी थी.

डीएम के निर्देश पर जलाशय में खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार की शाम चेनारी पहुंची थी. शनिवार को सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम ने दुर्गावती जलाशय परियोजना के डूब क्षेत्र में महिला की डेड बॉडी की तलाश कर रही थी. लेकिन, सफलता नहीं मिल पायी. इस दौरान बीडीओ जयप्रकाश, सीओ निशांत कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार आदि लोग मौजूद थे.

घटना के कारणों का पता लगाने के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने एक जांच टीम गठित किया है. किन परिस्थितियों में उक्त पिकअप चेकनाका को पार कर गुप्ताधाम के लिए निकला. रात में वाहनों को आने जाने को लेकर दिए गए निर्देशों को पालन हुआ की नहीं. चेकनाका पर मौजूद कर्मियों की गतिविधियों सहित सभी बिंदुओं पर जांच दल डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके आधार पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया है कि ‘सीएम नीतीश कुमार ने दुर्गावती डैम में पिकअप वैन के गिरने से तीन लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.’

rohtasdistrict:
Related Post