सासाराम: छठ घाट बनाने के बाद नहाने के दौरान किशोर डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर

सासाराम शहर के लालगंज नहर में शुक्रवार को नहाने के दौरान एक किशोर नहर की तेज धार में बह गया. गोताखोर किशोर की तलाश कर रहे है. घटना की सूचना से किशोर के परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि लालगंज के स्वर्गीय सरोज कुमार का 17 वर्षीय पुत्र बादल कुमार अपने दोस्तों के साथ छठ घाट बनाने गया था. घाट बनाने के बाद तीन दोस्त नहर में स्नान करने लगे.

नहाने के दौरान वे गहरा पानी एवं तेज बहाव में डूबने लगे. किशोर के चिल्लाने पर नहर में नहा रहे अन्य लोग उन्हें बचाने की कोशिश में लग गए. दो लड़कों को लोगों ने बचा लिया, लेकिन बादल नहर के तेज बहाव में बह गया. किशोर के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही परिजन नहर पर पहुंचे और डूबे किशोर की खोज शुरू की.

सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंचे. गोताखोर बुलाए गए हैं, जिनकी सहायता से डूबे बच्चे की तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ पता चल नहीं सका है. बताते हैं कि किशोर के पिता सरोज कुमार का देहांत चार साल पहले हो चुका है. जबकि छोटा भाई गांव में आयोजित यज्ञ में लापता हो गया था और आजतक नहीं मिला. किशोर की मां का रो-रो कर हाल बेहाल है.

rohtasdistrict:
Related Post