रोहतास: पूजा पंडालों में खुल गए पट, दर्शन-पूजन को उमड़े भक्त

शारदीय नवरात्र की महासप्तमी को रोहतास जिले के सभी पूजा पंडालों के पट खुल गए. मंगलवार को पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए भक्त पूजा पंडालों में पहुंचने लगे है. पंडालों में भक्तों के पहुंचने का सिललिसा देर रात तक चलता रहा. जिले में दुर्गापूजा को लेकर जगह-जगह भव्य पंडाल मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. सासाराम में तकिया व रौजा रोड, डेहरी में पाली रोड, बिक्रमगंज में आस्कामिनी मंदिर के समीप, नोखा में स्टेशन रोड में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. आयोजकों का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही सारा काम किया जा रहा है.

सभी पूजा पांडाल के आसपास प्रशासन ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को भी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है. शहर से लेकर गांव तक पूजा को लेकर चहल-पहल है. सप्तमी को पूजा पंडालों का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. नवरात्र के मौके पर पूजा पंडाल में भक्ति संगीत बजने के कारण माहौल भक्तिमय हो गया है. जिले में कई पंडालों के समीप स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इससे पूर्व समिति के सभी सदस्यों का टीकाकरण करा दिया गया है. वही सप्तमी के मौके पर घरों में भी कालरात्रि की पूजा की गई.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post