रोहतास पुलिस ने नकली कर्नल को किया गिरफ्तार, शादीशुदा नकली कर्नल ने शादी का झांसा देकर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी

रोहतास जिले की पुलिस ने कैमूर के भभुआ से 15 लाख की धोखाधड़ी करने वाले नकली कर्नल को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि डेहरी नगर थाना के पुलिस केंद्र निवासी जय शंकर साह से कैमूर जिले के करमचट थाना के कुकुढ़ा गांव के रमेश कुमार सिंह ने 15 लाख रुपए लिए थे.

रमेश ने खुद को सेना कर्नल बताया था और शादी करने का झांसा देकर दिल्ली में घर बनाने के नाम पर पैसे लिए थे. रमेश खुद शादीशुदा भी है. धोखाधड़ी की बात सामने आने पर वादी ने डेहरी नगर थाना में 21 जुलाई 2022 को प्राथमिकी दर्ज कराई. एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डेहरी नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था.

टीम ने मामले में अनुसंधान और छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में रोहतास पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त ठग कैमूर के भभुआ में है. सूचना पर रोहतास पुलिस ने कैमूर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

rohtasdistrict:
Related Post