रोहतास: जीएनएसयू में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, आएंगे गृह मंत्री व राज्यपाल; 34 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह सजधज कर तैयार है. विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे. विशेष अतिथि के रूप में राज्यपाल फागू चौहान उपस्थित रहेंगे.

इनके साथ गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष एवं कुलाधिपति सह राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह बताया कि मंत्रालय के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी प्रकार की तैयारियां हो रही है. विश्वविद्यालय के लगभग 800 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. साथ ही 34 वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने-अपने विधाओं में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया जाना है.

उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर 2:00 बजे के बाद गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा बिहार के महामहिम राज्यपाल हेलीकॉप्टर के द्वारा गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. उसके बाद दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे तथा वापसी के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में ही नवनिर्मित देव मंगल सभागार का उद्घाटन भी करेंगे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post