रोहतास: एनएच पर हादसे के बाद धू-धू कर जलने लगी सफारी

रोहतास जिले के दावथ इथाना क्षेत्र के सेमरी कॉलेज के समीप एनएच-30 के बगल चाटी में एक सफारी गाड़ी पलट गई. द़र्घटना के बाद गाड़ी में अचानक आग लग गई. इस घटना में जो मजेदार बात है, वह गाड़ी में लगी आग बुझाने के बाद दिखी. सफारी का एक्सीडेंट होते ही उसमें सवार तीन लोग भाग निकले. स्थानीय लोगों ने दमकल को बुलवाया. दमकल कर्मियों द्वारा जब गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया गया, तब पता चला कि उसमें शराब भरी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अवैध शराब को गाड़ी के पिछले हिस्से में बने तहखाने में रखा गया था, जो एक्सीडेंट में बाहर आ गया. आग लगने की वजह से शराब की बोतलें और पैकेट जल गए थे. फिर भी कुछ बोतल बच गए थे. स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो फिर उसमें बची हुई शराब लूटने की होड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिसवालों को देखते ही शराब लूट रहे लोग भाग निकले. पुलिस ने फिलहाल गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक गाड़ी में जांच के क्रम में शराब की बोतलें मिली है. शराब बरामद को लेकर अज्ञात वाहन चालक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post