रोहतास में मोतियाबिंद ऑपरेशन नहीं करने वाले चार चिकित्सकों का वेतन बंद, डीएम ने पूछा शो-कॉज

रोहतास जिले में मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करना चार नेत्र चिकित्सकों को भारी पड़ा है. जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने चारों चिकित्सकों का वेतन बंद करते हुए शोकॉज किया है. डीएम ने कहा कि जिले में बीते दो माह से मोतियाबिंद ऑपरेशन नहीं कराने का शिकायत प्राप्त हुई थी. जांच में यह बात सत्य पाई गई.

जिसके बाद सदर अस्पताल के पदस्थापित नेत्र चिकित्सक सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. केएन तिवारी व डॉ. अजय कुमार के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी के नेत्र चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार एवं अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के नेत्र चिकित्सक डॉ. समीर कुमार लाल का वेतन बंद किया गया हैं. साथ ही इन चारों चिकित्सकों को शोकॉज किया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post