नोखा में बंधन बैंक में लूट की हुई घटना की जांच को पहुंचे एसपी

रोहतास जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस पर अपराधी भारी दिखने लगे हैं. नोखा में बुधवार को हथियारबंद चार अपराधियों ने दिनदहाड़े बंधन बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर लगभग दो लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही बैंक से चार टैब व लैपटॉप समेत अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद शाम में एसपी आशीष भारती स्वयं भी बंधन बैंक पहुंचे और वहां पर कर्मियों से पूछताछ की. जहां पर सीसीटीवी कैमरे खराब मिले. कैमरे में अपराधियों के चेहरे तक दिखाई नहीं दे रहे थे. वही बैंक कर्मी के साथ नोखा पुलिस की भी लापरवाही दिखाई दी. जिसपर एसपी ने फटकार भी लगाई. मौके पर एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि 12 घंटे के अंदर इसका उद्भेदन करें और शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post