रोहतास में थानाध्यक्ष पर गोलीबारी मामले में तीसरा आरोपित पटना से गिरफ्तार

रोहतास जिले के दरिगांव सहायक थाना क्षेत्र के एनएच दो पर समृद्धि होटल के समीप कंटेनर को रोककर लूटपाट के दौरान दरिगांव थानाध्यक्ष पर गोली चलाकर घायल करने वाले तीसरे आरोपित सन्नी देवल को पुलिस ने सोमवार को पटना से गिरफ्तार कर लिया. वह चेनारी थाना क्षेत्र के चमरकैथी गांव का निवासी है. घटना में नाम आने के बाद से वह फरार चल रहा था.

मामले में पूर्व में दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के बाद एसआईटी ने पटना के जक्कनपुर थाना इलाके से की है. बीते तीन फरवरी को एनएच दो पर एक कंटेनर ट्रक को रोक चालक से लूटपाट की सूचना पर दरिगांव थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे.

खुद को पुलिस के पकड़ में आते देख अपराधियों ने उन पर गोली चलायी थी. गोली उनके बाएं हाथ के उंगली के पास लगी और वे जख्मी हो गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसआईटी का गठन किया था. एसपी ने बताया कि मामले में संलिप्त तीनों अपराधियों हो गिरफ्तारी हो चुकी है. इन तीनों ने एनएच पर पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post