कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति व केयर इंडिया के सहयोग से संचालित टीका लगाओ इनाम पाओ के तहत जिलास्तर पर आयोजित लक्की ड्रा के सफल तीन विजेताओं को डीएम धर्मेंद्र कुमार के हाथों पुरुस्कार के रूप में 32 इंच का टीवी दिया गया. मेगा ड्रा के विजेताओं में चेनारी की पिंकी देवी, कोचस की रामरती देवी तथा नौहट्टा के अंगस्टीन एक्का शामिल हैं. पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे खिले दिख रहे थे.
मौके पर डीएम ने कहा कि विजेताओं ने समय से कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लेकर एक सभ्य नागरिक की पहचान दी है. उन्होंने जिलावासियों को संदेश देते हुए कहा कि जिन्होंने किसी भी कारण से अब तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है, वह जरूर लगवाएं. उन्होंने टीका का दोनों डोज लगाने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 से 18 साल के जिन किशोरों ने टीका नहीं लगवाया है, वैसे किशोर भी जल्द से जल्द टीका ले लें. उक्त अवसर पर केअर इंडिया के स्थानीय पदाधिकारी दिलीप मिश्र आदि उपस्थित रहे.
केयर प्रतिनिधि अवध किशोर पांडेय ने बताया कि यह पुरस्कार योजना स्वास्थ्य विभाग और केयर की तरफ से आयोजित किया गया था. इसमें पांच हफ्तों के दौरान प्रखंड स्तर पर कुल 838 लोगों को पुरस्कार मिला था. वहीं मेगा ड्रॉ में पांचों हफ्ते के विजेताओं में से तीन विजेताओं को स्पिन लक्की ड्रॉ के द्वारा चुना गया था. केयर इंडिया के रोहतास डिटीएल ने कहा, लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना मुख्य उद्देश्य है ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.
कहा कि दूसरे डोज का टीकाकरण पूरा कराने के उद्देश्य से ही राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा लोगों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. अभियान के माध्यम से दूसरे डोज के टीकाकरण अभियान में तेजी देखी गई. इस तरह के अभियान से दूसरे डोज का टीकाकरण को बढ़ावा मिला. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है वे लोग टीकाकरण जरूर करा लें.