रोहतास: लोस चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को सासाराम स्थित कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी गई. दोपहर 11 बजे से शुरू प्रशिक्षण कार्यक्रम करीब चार बजे तक चला. जिसमें 108 मास्टर ट्रेनरों को चुनाव से संबंधित जानकारियां दी गई. उन्हें ईवीएम से लेकर चुनाव से संबंधित सभी कार्यों की जानकारी दी गई.

इस दौरान ईवीएम, पेड न्यूज, चुनाव खर्च के आकलन समेत कई अहम जानकारी दी गई. साथ ही इसके जरिए जिले के पदाधिकारियों को चुनाव संचालन के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया गया. ताकि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. वहीं, सासाराम अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की समीक्षा की.

rohtasdistrict:
Related Post