रोहतास: मोबाइल छिनतई कर भाग रहे दो किशोर गिरफ्तार, एक कट्टा भी बरामद

रोहतास में किशोर भी मोबाइल चोरी व छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोरी के मोबाइल वह औने पौने दामों पर दुकानदारों को बेच देते हैं. जिसे दुकानदार अच्‍छे दामों पर लोगों को बेचकर मुनाफे कमाते हैं. मोबाइल चोरी की घटनाओं की शिकायत बढ़ने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है. रोहतास पुलिस ने दो किशोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

एसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश दिनारा थाना क्षेत्र के गौरा पुल के पास किसी व्यक्ति का मोबाईल लूट व छिनतई कर बाइक से भाग रहे हैं. सूचना दिनारा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरा पुल के रास्ते को घेराबंदी कर छापेमारी के दौरान मोबाईल लूट व छिनतई कर भाग रहे दो किशोरों को पकड़ा.

एसपी ने बताया कि दोनों किशोरों को निरूद्ध किया गया तथा इनकी विधिवत तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी कट्टा एवं घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी जप्त किया गया है. दोनों ने इस घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है तथा इस घटना में एक अन्य अभियुक्त के शामिल रहने की बात बताई गई है. इसकी शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

rohtasdistrict:
Related Post