सासाराम में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मॉल को किया गया सील

सूबे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. जिसके आलोक में रोहतास जिले के सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया हुआ है. लेकिन प्रशासन के आदेश के बावजूद सासाराम में मॉल खुले रहने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है. गाइडलाइन के उल्लंघन की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम ने सासाराम शहर के गौरक्षणी के वी-मार्ट मॉल पहुंची. जिसके बाद, कार्रवाई करते हुए मॉल को सील कर दिया गया.

वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी ने खुले मॉल मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि जिलाधिकारी को सूचना मिली थी कि सासाराम के गौरक्षणी में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. शॉपिंग मॉल को खोल कर रखा गया है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post