रोहतास: सरकारी योजनाओं के नाम पर उगाही करने वाले जालसाजों को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने तीन जालसाजों को पकड़ कर रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया. अकोढ़ीगोला थाना की पुलिस तीनों जालसाजों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि तीनों जालसाज सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर गांवों में जाकर उगाही करते थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटहरिया निवासी बिक्की विशाल, सुपाबिगहा निवासी रीता देवी एवं अमाडी निवासी अनिता देवी ने थाना क्षेत्र के चांदी, करकटपुर, गम्हरिया, सुपाबिगहा, शंकरपुर व जतन बिगहा सहित कई गांवों में शिविर लगाकर कोरोना काल में सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध कराने, राशनकार्ड एवं प्रधानमंत्री अवास योजना में नाम जोड़ने नाम पर करीब 500 महिलाओं से लाखों रूपए की उगाही की थी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post