नोखा: अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में अंतिम क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने यूपी को हराया, बक्सर व मोहम्मदपुर के बीच होगा सेमीफाइनल

नोखा शहर के बाजार समिति मैदान में चल रहे अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबला झारखंड व यूपी के बीच हुआ. जिसमें झारखंड की टीम ने 1-0 से यूपी को पराजित किया. चौथे दिन फुटबॉल टूर्नामेंट में दोनों टीमें काफी बेहतर प्रदर्शन किया.

इसमें रांची (झारखंड) की टीम ने इलाहाबाद (यूपी) को एलेक्स की गोल की बदौलत बढ़त दिला दी. इसके जवाब में इलाहाबाद के टीम बराबरी करने का कई प्रयास किया, लेकिन अंत में रांची ध्रुवा जगन्नाथपुर की टीम ने जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंच गया.

आयोजक कमेटी के राजू तिवारी, अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को बक्सर और मोहम्मदपुर यूपी के बीच मैच खेला जाएगा. मैच में सीओ सुमन कुमार, कुरी पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, एसआई लालबाबू साहनी, जयराम वर्मा, चौधरी जयप्रकाश सिंह, अशोक चौधरी, श्यामलाल सिंह व ब्रिज बिहारी प्रसाद गुप्ता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post