गबन के आरोपित अकोढ़ीगोला के तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी मलय कुमार शेखर को रोहतास जिला की पुलिस ने बुधवार को पटना में गिरफ्तार कर लिया. वे मधुबनी जिले के जयनगर के कृषि पदाधिकारी के पद से कुछ माह पहले सेवानिवृत हुए थे. उनपर वर्ष 2015-16 में सासाराम में सीएमआर प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्ति के दौरान 36 लाख 14 हजार 568 रुपया धान का सरकारी राशि गबन करने का आरोप है. इसे लेकर एसएफसी ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मलय कुमार शेखर, तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अकोढ़ीगोला वर्तमान में अनीसाबाद पटना में छिपे हुए है. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए विशेष टीम को अनीसाबाद पटना भेजा गया, जहां से इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मलय कुमार शेखर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज जा रहा है. मामले में सेवानिवृत होने के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी फरार चल रहा था.