रोहतास: हत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में मुख्य आरोपित अतिश कुमार को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त आतिश नोखा थाना क्षेत्र के सिसिरिता गांव का निवासी है. यह घटना 24 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा गांव में घटी थी. जहां भगवान शर्मा और उसके भाई लक्ष्मण शर्मा के बीच हुए विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. उसमें अपराधकर्मियों ने भगवान शर्मा को लाठी, डंडा, रड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना में लक्ष्मण शर्मा ने बाहर से लोगों को बुलाया था. उसमें आतिश कुमार भी शामिल था. हत्या के मामले में वादी प्रमोद शर्मा के बयान पर लक्ष्मण सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया था. पांच लोगों के खिलाफ आरोप सही पाए गए. पुलिस भगवान शर्मा के भाई लक्ष्मण को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन, हत्या में उसका मुख्य सहयोगी आतिश फरार था.

वहीं, पुलिस ने पूर्व के हत्या के मामले में बक्सर जिला के सिकरौल थाना के पनिहारी भोला टोला से नामजद अभियुक्त अशोक चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि 15 सितंबर 2018 को अपराधकर्मियों ने बक्सर जिला निवासी बैजनाथ साह उर्फ सोना साह की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में उनके पुत्र निशांत कुमार गुप्ता के बयान पर दिनारा थाना में बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बक्सर पुलिस के सहयोग से अभियुक्त अशोक चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post