रोहतास: घर से भटके तीन मासूम बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

रोहतास जिले में पुलिस ने रविवार को घर से भटके तीन मासूम बच्चों को अथक प्रयास के बाद सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि रविवार को दिनारा थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चे अपने घर से एवं डिहरी नगर थाना क्षेत्र में एक बच्चा आईसक्रीम खरीदने के क्रम में अपने घर से भटक के कहीं चले जाने की सूचना उनके परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया. तुरंत पुलिस ने दोनों थाना क्षेत्रों में बच्चों की तलाश शुरू कर दी. अन्य थाना को भी भटके बच्चे को शीघ्र खोजबीन एवं बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया. खोजबीन के दौरान दिनारा थाना क्षेत्र में अपने घर से भटके दो बच्चों को दिनारा थाना क्षेत्र के चौसा नहर रोड़ से बरामद कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया.

साथ ही डेहरी नगर थाना की पुलिस ने डिहरी नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक से बच्चे को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों को भटके बच्चे मिलने के बाद उनके द्वारा रोहतास पुलिस को भूरी-भूरी प्रशंसा तथा आभार व्यक्त किया गया.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post