आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में पहले स्थान पर रोहतास

फाइल फोटो

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने में रोहतास जिले सूबे का नंबर वन जिला बना है. यहां पर अभी तक तीन लाख 44 हजार 442 लाभुकों के कार्ड बनाये गये हैं. यह संख्या कुल निर्धारित लक्ष्य का महज 25.98 प्रतिशत ही है. वहीं दूसरे स्थान पर वैशाली एवं तीसरे स्थान पर बेगूसराय जिला है. वैशाली जिला में तीन लाख 34 हजार 609 एवं बेगूसराय में तीन लाख 21 हजार 355 लोगों का कार्ड बनाये गये हैं.

रोहतास जिला में कुल 13 लाख 25 हजार 959 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें से तीन लाख 44 हजार 442 लाभुकों का कार्ड बनाये गये हैं. जिले में सूचिबद्ध अस्पतालों की संख्या भी काफी कम है. विदित हो कि 1 अप्रैल 2018 को पूरे भारत में इस योजना को लागू किया गया था. लाभुकों का चयन सामाजिक आर्थिक जाति आधारित जनगणना 2011 के आधार पर किया जाता है.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तहत चयनित परिवार को निशुल्क इलाज सरकारी के अलावा सूचिबद्ध निजी अस्पतालों में किया जाता है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रूपये तक देश के किसी भी भाग में स्थित सरकारी या निजी अस्पताल में कैशलेश इलाज करा सकते है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post