सासाराम: किरासन तेल का उठाव व वितरण नहीं करने वालों डीलरों पर होगी कार्रवाई, बैठक में एसडीएम ने दिए कई निर्देश

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह के दौरे और डीएम के निर्देश के बाद सासाराम में राशन निर्गत करने को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में हैं. अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को दो प्रखंड शिवसागर और चेनारी में बैठक की.

बैठक में पंचायत सचिव और विकास मित्र को राशन कार्ड देने के लिए आवेदनों का जांच, फील्ड वेरिफिकेशन, शीघ्र निष्पादित कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया. आवेदन पर स्वीकृति केवल पात्र आवेदकों व लाभुकों का ही होना चाहिए. एसडीएम ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति पर जांच कर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि किरासन तेल का उठाव एवं वितरण करना निश्चित है, नहीं करने वालों पर करवाई की जाएगी. साथ ही पीडीएस के खाद्यान्न को सही और सुरक्षित रखना है. व्यापार स्थल अनुमति के बाद ही बदलना है. सभी लाभुकों को सही मात्रा में खाद्यान्न देना और साथ में पर्ची जरूर देना है. मौके पर लाभुकों को राशन कार्ड का वितरण भी किया गया.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post