सासाराम शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

सासाराम शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को नगर आयुक्त सह डीडीसी शेखर आनंद एवं एसडीएम मनोज कुमार ने पूरी टीम के साथ शहर के पुरानी जीटी रोड किनारे लगाए गए दर्जनों फूटपाथी दुकानों को हटाया व ध्वस्त भी किया.

इसके पहले नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने संबंधित माइकिंग भी किया गया था. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई से अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. रोड पर स्टैटिक फल-सब्जी वाले ठेले लेकर भागते नजर आए.

नगर आयुक्त ने कहा कि पूर्व में भी शहर में अतिक्रमण हटाने के साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई थी. बावजूद इसके दुकानदारों ने सड़क पर दुकाने लगा दी, जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सोमवार को पुन: अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. उन्होंने सभी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा और दुबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post