सासाराम में रेलवे मैदान की बजाय अब नई जगह होगा रावण वध कार्यक्रम, तैयारी शुरू

विजयादशमी के मौके पर सासाराम शहर में रेलवे मैदान में होने वाला रावण वध कार्यक्रम अब ताराचंडी धाम परिसर में होगा. शहर की बढ़ती आबादी व भीड़ को देखते हुए रावण वध कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया गया है. पांच अक्टूबर को होने वाले रावण वध कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूजा समिति लगी है. ताराचंडी धाम परिसर में शाम साढ़े पांच बजे से रावण वध कार्यक्रम होगा.

नगर पूजा समिति के महामंत्री कमलेश कुमार ने उक्त आशय में जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी के निर्णय के बाद रावण वध कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. कोरोना के कारण तीन साल से रावण वध कार्यक्रम बंद था. पूर्व में यह कार्यक्रम शहर के रेलवे मैदान में होता था.

लेकिन, शहर की बढ़ती आबादी व नगर निगम क्षेत्र के विस्तार के कारण रावण वध कार्यक्रम का स्थल परिवर्तित किया जाना था. शहर में कोई बड़ा व उपयुक्त स्थल नहीं मिला. प्रशासन से वार्ता के बाद समिति के निर्णय के आधार पर कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है. ताकि, कार्यक्रम के दौरान कोई असुविधा नहीं हो. बताया कि इस बार 25 फीट उच्चा रावण बनाया जा रहा है. जिसके लिए झारखंड से कारगीर बुलाये गए हैं.

rohtasdistrict:
Related Post