सासाराम शहर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आ गया है .गुरूवार को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा शुभारंग कर दिया गया है. इसका उद्घाटन नगर निगम के प्रशासक सह डीएम धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती व नगर आयुक्त सह डीडीसी शेखर आनंद ने संयुक्त रूप से किया. सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम नगर निगम कार्यालय के प्रथम तला पर बनाया गया है. जहां से शहर के हर गतिविधि तीसरी नजर की निगरानी रहेगी.
पूरे शहर में 213 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. होली में हुड़दंग मचाने वालों भी कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. इन कैमरों की मदद से वारदात को अंजाम देने वाला भी पुलिस के हाथ जल्दी लगेगा. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. शहर में सुरक्षा एवं साफ-सफाई की निगरानी के दृष्टिकोण सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इससे आम लोग जहां सुरक्षित महसूस करेंगे, वही सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी.
एसपी आशीष भारती ने कहा कि नगर निगम द्वारा यह सराहनीय कदम है. इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. साथ ही यातायात संधारण में भी मदद मिलेगी. मौके पर वरीय उप समहर्ता अनु कुमारी, सासाराम एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, उप नगर आयुक्त मैमून निशा अन्य मौजूद थे.