सासाराम शहर की सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात; केस दर्ज

सासाराम शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने अपना निशाना बनाया हैं. शहर के लालगंज पुल पर लगे दो सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर चोर अपने साथ ले गए. घटना तीन दिन पूर्व रात की बताई जा रही है. चोरों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है. सासाराम नगर निगम ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

वहीं स्थानीय पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस तरह की चोरी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना पुलिस को चुनौतियां दे रही है.

बता दें कि नगर निगम द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 213 कैमरों को लगाया गया था. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसका उद्घाटन बीते 17 मार्च को किया गया था. सीसीटीवी कैमरे से अपराध नियंत्रण एवं यातायात संधारण में भी मदद मिलती है. हर छोटी और बड़ी घटना में पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने के लिए इनसे मदद मिलती है. लेकिन अब इसे भी चोर निशाना बनाने लगे है.

rohtasdistrict:
Related Post