सासाराम: एसपी जैन कॉलेज में छात्रों का हंगामा, रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप

सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में ग्रेजुएशन में रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सैकड़ों छात्रों में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. विश्वविद्यालय प्रबंधन पर जान बूझकर छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. छात्रों के हंगामा से पूरे दिन कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

रिजल्ट में गड़बड़ी को सुधार के लिए कॉलेज का चक्कर काट रही कई छात्राएं कैरियर को लेकर चिंतित थी. रो-रोकर अपनी पीड़ा बयां कर रही थी. कहना है कि कई छात्रों को शून्य अंक दिया गया है. वहीं, छात्र हंगामा करते हुए रिजल्ट में सुधार नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए कॉलेज में सभी विभागों में तालाबंदी की चेतावनी दे रहे थे. छात्रों ने शिक्षकों पर अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया है. कहा कि कॉलेज प्रशासन हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post