सासाराम: संपूर्ण क्रांति दिवस पर युवा राजद ने दिया एक दिवसीय धरना, बढ़ती मंहगाई व नई शिक्षा नीति का किया विरोध

पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर सासाराम में युवा राजद ने कलेक्ट्रेट के सामने एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष जितेंद्र नटराज और संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष तौकीर आलम मंसूरी ने किया. धरना में केन्द्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग, राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति-2023 का विरोध व बढ़ती मंहगाई का विरोध मुख्य मुद्दा रहा.

धरना को संबोधित करते हुए पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता चौधरी ने कहा लालू प्रसाद यादव जब-जब सता के साथ रहे है, जातीय जनगणना कराने की कवायद शुरू करवाई, लेकिन सत्ता से हटते हीं जातीय जनगणना कराने की प्रक्रिया बंद कर दिया गया. बिहार में जातीय जनगणना शुरू करवाया गया था, लेकिन केन्द्र सरकार के इशारे पर मामला न्यायालय में गया, जहां इसे रोक लगा दिया गया.

कहा कि जातीय जनगणना कराने तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे. गया स्नातक विधान परिषद क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह ने कहा राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2023 के तहत गरीबों, शोषितो और वंचितों को शिक्षा से वंचित रखने का केंद सरकार साजिश रच रही है. सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्व विद्यालयों को बंद कर निजी संस्थानों को दिया जा रहा है.

डिहरी विधायक फतेबहदुर सिंह, जिला अध्यक्ष राजद रामचंद्र ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता युवा राजद अशोक भारद्वाज ने भी धरना को संबोधित किया. मौके पर प्रदेश सचिव गिरिजा चौधरी, प्रदेश महासचिव युवा राजद विमल कुमार सिंह, पूर्व प्रधान महासचिव राज किशोर यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुषमा पासवान, जिला प्रवक्ता विद्यासागर यादव एवं अन्य मौजूद थे.

rohtasdistrict:
Related Post