डीएम के आदेश पर सासाराम में कई दवा दुकानों पर छापा

कोरोना महामारी में उचित दामों पर दवा उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को सासाराम शहर के दर्जनों थोक व खुदरा दवा दुकानों पर छापेमारी की गई. डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने मेडिकल दुकानों पर पहुंचकर दवा के स्टोर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दवा लेकर लौट रहे आम लोगों से भी बातचीत की और उनका बयान भी रिकॉर्ड किया. नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर विमल सिंह ने थोक व खुदरा मेडिकल स्टोरों में घुसकर दवाओं का पंजियों से मिलान किया.

इधर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि दवाओं की कृत्रिम संकट पैदा करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि जिले में आवश्यक और जरूरी दवाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए सभी दवा दुकानों पर जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को सुनिश्चित करने के टीम का गठन किया गया है और नियमित जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने सभी को अपने-अपने घरों में रहने, संयम बरतने तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करने एवं महामारी को हराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post