100 करोड़ वैक्सीनेशन का आकड़ा पार करने पर तिरंगे के रंग में रोशन हुआ शेरशाह का मकबरा

देश ने कोविड टीकाकरण अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने करीब 279 दिन में सौ करोड़ डोजेज के साथ ही दुनिया का पहला देश बन गया है. भारत की इस उपलब्धि पर शानदार तरीके से जश्न मना रहा है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने गुरुवार को देश भर में 100 संरक्षित मंदिर और स्मारकों को तिरंगे के रंग में लाइटिंग से सजाया गया है. तीन रंगों की लाइट में नहा रहे ये सभी प्रचीन धरोहरों व स्मारकों की छटा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है. इसके तहत बिहार के नालंदा महाविहार, जीरादेई स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेद्र प्रसाद का घर एवं सासाराम शहर स्थित शेरशाह सूरी का मकबरा को तिरंगे के रंग में आकर्षक लाइटिंग की गई.

भारतीय पुरातत्व विभाग सासाराम के अधिकारी अमृत झा ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का सौ करोड़ डोज पूरा होने के जश्न में शेरशाह सूरी का मकबरा समेत देश के 100 स्मारकों को तिरंगे की रंग में लाईटिंग से सजाया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, वैज्ञानिकों, टीका बनाने वालों और देश के नागरिकों को सम्मान देने के लिए ऐसा किया जा रहा है, जिन्होंने वैश्विक महामारी का हिम्मत से सामना किया. उन्होंने कहा कि ये हमारे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की अब तक दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के पार जाने के जश्न का एक हिस्सा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post