2024 तक गया-डीडीयू रेलखंड पर 160 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

कोरोना काल में अधिकांश लंबित कार्यो को लगभग पूरा कर लिया गया है. बहुत जल्द चिरैला स्टेशन से लेकर गंजख्वाजा तक फ्रेट कॉरिडोर का भी काम पूरा हो जाएगा. रेल पटरी व सिंग्नल को आधुनिक बनाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जा रहा है. लेकिन, 2024 तक इस रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. उक्त बातें मंडल के रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने रविवार केा डेहरी रेल स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े रेलवे यार्ड डीडीयू को आधुनिक बनाएं जाने का भी काम चल रहा है. आरआरआई, रेल पटरी, व यार्ड की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. डीडीयू रेल मंडल के डेहरी, सासाराम समेत अन्य स्टेशनों पर तेजी से विकास संबंधी उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं. सुधारात्मक उपायों के बल पर ही आज 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जा रहा है. अगले तीन वर्ष में 160 की स्पीड से ट्रेनों को चलाया जाएगा. डीआरएम ने स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा, पैदल उपरी पुल, यात्री सुरक्षा तथा संरक्षा का गहन निरीक्षण के साथ साथ कोरोना संक्रमण से बचाव को ले किए गए निरोधात्मक उपायों का भी मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बृजेश कुमार यादव, मंडल अभियंता अभिषेक साव समेत कई अधिकारी व रेलकर्मी उपस्थित थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post