पंजाब से सासाराम पहुंचा 300 सिख श्रद्धालुओं का जत्‍था, गुरुद्वारा चाचा फग्गुमल में टेका मत्था

सासाराम शहर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फग्गुमल के दरबार में पंजाब से 300 सिख श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा. जो गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा दीप सिंह लुधियाना पंजाब से बलदेव सिंह की अगवाई में पहुंचा. जहां गुरुद्वारा साहिब में दर्शन किया गया.

इस दौरान अनमोल कीर्तन का भी आयोजन किया गया. तत्य पश्चात अटूट लंगर चलाया गया. सासाराम की सिख इतिहास की जानकारी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार सरदार सर्वजीत सिंह खालसा द्वारा दी गयी. साथ ही साथ गुरु जी के अनमोल चिन्हों निशानियों का दर्शन कर संगत निहाल हो गए.

यहां से जत्था गुरुवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब रवाना हो गया. मौके पर गुरुद्वारा साहिब जी के प्रधान सरदार सुचित सिंह, सरदार मनजीत सिंह, सरदार सुमेर सिंह, सरदार हरगोविंद सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, मोहित सिंह, जामवंत सिंह, सुनीता कौर, पल्लवी कौर आदि मौजूद रहे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post