रोहतास के एनएमसीएच आयुष्मान मरीज के कुल्हे का किया गया सफल प्रत्यारोपण

रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत कूल्हे की हड्डी टूटने से परेशान एक महिला का संपूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण करके उसे दर्द भरी जिंदगी से राहत दिया है. झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर निवासी 36 वर्षीया रूबी देवी दो साल पहले अपने खेत में काम करने के दौरान गिर गई थी जिसके कारण बायें कमर में गंभीर चोट आई थी. उसके बाद जगह-जगह घूम फिर कर उसने उपचार कराया लेकिन राहत नहीं मिली. मरीज के अनुसार वह जहां भी जाती थी उसे दवा इत्यादि दिया जाता था और रुपए के अभाव में उसका उपचार नहीं हो पाता था.

मरीज के अनुसार विगत दो महीने पहले फिर एक बार घर के कामकाज के दौरान गिर गई जिसके बाद उसकी परेशानी और भी बहुत ज्यादा बढ़ गयी और उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. पिछले दिनों मरीज के परिजनों को जानकारी मिली कि रोहतास के नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों का उपचार होता है तो वे यहां आए. संस्थान के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से इस मरीज के लिए विशेष अप्रूवल लेकर उनका ऑपरेशन कराया जिसके बाद मरीज का कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया. कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद मरीज पूरी तरह से राहत महसूस कर रही है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कुछ ही दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ कुमार अंशुमान एवं सहायक प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार की टीम द्वारा मरीज का उपचार किया जा रहा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post