रोहतास जिले में कोविड संक्रमण की दर लगातार घट रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान के रोहतास में 3700 सैंपल की जांच में 10 पॉजिटिव मिले. जबकि 32 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. हालांकि लॉक डाउन के बीच मिले आंशिक छूट के बाद जिस तरह से सड़कों पर लापरवाह शैली में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, वह चिन्ता जरूर बढ़ाने वाली है.
जिला स्वास्थ्य समिति से जारी बुलेटिन के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 124 रह गई है. सक्रिय मरीजों में 114 रोहतास एवं 10 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 17 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 171 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. इधर, मेडिकल में लगातार पांचवे दिन कोई मौत दर्ज नहीं की गई है. आंकड़े बता रहे हैं कि जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण में हैं. जिससे फिलहाल हर कोई राहत महसूस कर रहा है. लेकिन लोगों को अब भी संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें. लॉकडाउन का पालन करें.