रोहतास के सभी विधानसभा सीटों पर 116 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, चुनावी मैदान में हैं 46 निर्दलीय प्रत्याशी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार रोहतास जिले के सभी सात विधानसभा सीटों पर कुल 116 उम्मीदवार अपना भाग आजमा रहे हैं. नाम वापसी की समय समाप्त होने के बाद सोमवार की शाम अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह (सिबल) आवंटित करने का कार्य संबंधित विधान क्षेत्र के निर्वाची अधिकारियों द्वारा किया गया. सिबल मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी भी मंगलवार से चुनाव चिह्न के साथ प्रचार करेंगे. निर्वाची अधिकारियों ने अपने क्षेत्र के अभ्यर्थियों की बैठक कर चुनाव आयोग के गाइडलाइन से अवगत कराया.

Ad.

सोमवार को सासाराम कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि नामांकन के बाद तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है और अब कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के उम्मीदवारों की संख्या 27 है, जबकि रजिस्ट्रीकृत दलों के उम्मीदवारों की संख्या 43 और निर्दलीय उम्मीदवारों की कुल संख्या 46 है. इस तरह से कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों में दिनारा विधानसभा से जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के टीपू सुल्तान, डेहरी विधानसभा से निर्दलीय ज्योति रश्मि और जय महाभारत पार्टी के प्रवीण कुमार शामिल हैं.

बता दें कि 207- चेनारी विधानसभा(अनु.जा.) से कुल 15 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के पांच उम्मीदवार, रजिस्ट्रीकृत दलों के चार उम्मीदवार एवं छह निर्दलीय उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है.

208- सासाराम विधानसभा से कुल 20 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के चार उम्मीदवार, रजिस्ट्रीकृत दलों के आठ उम्मीदवार एवं आठ निर्दलीय उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है

209- करगहर विधानसभा से कुल 20 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के चार उम्मीदवार, रजिस्ट्रीकृत दलों के आठ उम्मीदवार एवं आठ निर्दलीय उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है.

210- दिनारा विधानसभा से कुल 19 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के चार उम्मीदवार, रजिस्ट्रीकृत दलों के सात उम्मीदवार एवं आठ निर्दलीय उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है.

211- नोखा विधानसभा से कुल 15 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के पांच उम्मीदवार, रजिस्ट्रीकृत दलों के आठ उम्मीदवार एवं दो निर्दलीय उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है.

212- डिहरी विधानसभा से कुल 14 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के तीन उम्मीदवार, रजिस्ट्रीकृत दलों के चार उम्मीदवार एवं सात निर्दलीय उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है.

213- काराकाट विधानसभा से कुल 13 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के दो उम्मीदवार, रजिस्ट्रीकृत दलों के चार उम्मीदवार एवं सात निर्दलीय उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here