रोहतासगढ़ किला पर लगा 15वां तीर्थ मेला, मानर के थाप से गूंजा पहाड़ी

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित रोहतासगढ़ किला परिसर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में शनिवार को 15 वें रोहतासगढ़ तीर्थ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मेला में झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, असम, उड़ीसा अंडमान निकोबार, मेघालय आदि राज्यों से तथा पड़ोसी देश नेपाल से पहुंचे हुए वनवासी समुदाय के लोगों ने किले में स्थित प्राचीन करम वृक्ष की पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना करते समय वनवासी महिलाओं ने मानर थाप पर पारंपरिक नृत्य किया.

15 वें रोहतासगढ़ तीर्थ यात्रा महोत्सव के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने रोहतासगढ़ किले के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा इसके विकास कराने की मांग केंद्र सरकार से की गई. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद छेदी पासवान, झारखंड से राज्य सभा सांसद समीर उरांव, छत्तीसगढ़ के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम भगत एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह खरवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके पूर्व भारत माता, भगवान राम, हनुमान, आश्रम के संस्थापक बालासाहब देशपांडेय व पूर्व अध्यक्ष जगदेव राम उरांव के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गई.

झारखंड के राज्य सभा सदस्य व भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष समीर उरांव ने कहा कि हम वनवासियों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य कुछ लोग कर रहे हैं. लेकिन उनके झांसे में नहीं आना है. हम सनातनी हैं. इस वर्ष होने वाली जनगणना में निश्चित रूप से अपने धर्म में सनातन लिखवाएं ताकि हमलोग को जो बांटने की नीति अपनाई जा रही है, वह मंशा पूरी नहीं हो. कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री गणेश राम भगत व संचालन महरंग जी उरांव ने की.

सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में संस्कार और संस्कृति की रक्षा के प्रति लोग सजग हो गए हैं. इस क्षेत्र का विकास भी हो रहा है. रोहतासगढ़ किला पर आने के लिए रोपवे निर्माण के लिए मिट्टी जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त तक रोपवे निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. अब यहां तक आने के रास्ते भी बनेंगे. सांसद ने कहा कि सभी गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है. उन्‍होंने कहा कि लोग शिक्षित होंगे तभी अपने अधिकार के प्रति सजग होंगे.

मौके पर जशपुर छतीसगढ़ तथा झारखंड की आदिवासी छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री गणेश राम भगत व संचालन महरंग जी उरांव ने की. इस दौरान पूरे कैमूर पहाड़ी क्षेत्र को एसएसबी द्वारा पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था. एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे.

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय, भूपेन्द्र नारायण सिंह, प्रेम कुमार पाठक, सौम्या जुलु, आंध्रप्रदेश से आए अतुल योग, आरती गुप्ता, नगीना पाण्डेय, रामलाल उरांव, रामचन्द्र सिंह खरवार, शिवशंकर उरांव, गुमला झारखंड के पूर्व केश्वर उरांव, प्रणव पांडेय, विशाल देव, अमित मिश्रा, श्रीराम सिंह, पूर्व मुखिया कृष्णा यादव आदि लोग उपस्थित थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here